Rohit Sharma Celebrates Holi
|

Rohit Sharma Celebrates Holi | रोहित शर्मा ने खेली होली

Rohit Sharma Celebrates Holi;देशभर मे होली का त्योहार बडे धूम धाम से मनाया जा रहा है. सभी भारतीय लोक बडे उत्साह से रंग से नहा रहे है. हर कोई एक दुसरे को रंग लगा रहा है. सी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने फॅमिली के साथ होली बडे प्यार से रंग मे डूब के खेली है.

रोहित शर्माने होली का व्हिडिओ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेअर कर दिया है, जिसमे रोहित एक पंधरा से बीस साल के बच्चे जैसे रंग खेलते नजर आ रहे है.

पत्नी और बेटी के संग रंग मे भिगे रोहित ;Rohit Sharma Celebrates Holi

रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका और बेटी समाज के साथ रंग खेलते हुए नजर आ रहे है उसमे मुंबई इंडियन्स के कुछ और खिलाडी भी नजर आ रहे है. व्हिडिओ मे देख रहा है रोहित पानी पर फिसल रहे है और जमकर डान्स कर रहे है. इसमे रोहित ने कॅमेरामन को भी नही छोडा उनके उपर भी पाणी डालाhttps://www.instagram.com/reel/C4758tuIvFE/?igsh=MXBlMTI2djNqdXJiYw%3D%3D.

मुंबई को मिली हार

24 मार्च को शाम साडेसात बजे हुई गुजरात टायटन्स के विरुद्ध हुए मॅच मे मुंबई इंडियन्स को अपने सीजन की पहिली मॅच मे हार मिली है. देखा जाये तो रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियन्स को एक अच्छी स्टार्ट दी थी, जप तक रोहित मैदान मे खडे थे तब तक इमेज मुंबई इंडियन्स के पकड मे था, लेकिन रोहित के बाद गुजरात टायटन्स के स्पिनरोने ये मॅच मुंबई के हात से कब निकाले ये पता ही नही चला. हार्दिक भी ज्यादा कुछ ना कर सके.https://khabartv24.com/top-10-richest-people-in-the-world-mukesh-ambani/

इन क्रिकेट दिग्गज ने भी दि होली की शुभकामनाये

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाडी और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकरने भी X पर होली की शुभकामनाये दि है. उनके साथ साथ वीरेंद्र सेहवाग और गौतम गंभीर ने भी सभी भारतीय को शुभकामनाये दि है. साथ मे पाणीबचत काभी मेसेज दिया है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *